World Vision Day 2020: भारत में कितनी और क्यों गंभीर है आखों की समस्या ? जानिए | वनइंडिया हिंदी

2020-10-08 32

Let us look at some cold facts. They don’t make pleasant reading. Seventy per cent of Indians live in rural areas but 70 per cent of eye specialists live in urban India. According to the World Health Organisation, there should be one eye specialist per 20 thousand persons; in India there is one per 100 thousand but in rural areas it is a lot worse at one per 250 thousand. Many rural areas may have eye specialists but, due to severe lack of facilities to manage eye conditions properly, most people have to travel long distances for basic eye care.

हम कहते जरूर हैं कि आंखें हैं तो जहान है, वरना दुनिया वीरान है. लेकिन रुटीन में शायद ही कोई आंखों से जुड़ी समस्याओं को कोई इतनी गंभीरता से लेता है. शायद ही लोग आंखों की रूटीन जांच करवाते हों. हमारे लिए आंख कितना महत्वपूर्ण है ये हमलोग सब जानते हैं, लेकिन आखों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता नहीं बरतते हैं. हम आखों की जांच करवाने तभी जाते हैं जब आखें दर्द करें, लाल हों या नजर एकदम ही जवाब देने लग जाए. इसके पीछे आंखों को लेकर लोगों में बहुत सारे भ्रम का होना भी है. इसी भ्रम के कारण भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की एक बड़ी आबादी अंधेरे में जी रही है.

#WorldVisionDay #WorldSightDay #EyeCare #OneindiaHindi