क्या इंसाफ की रणनीति ये है सड़क घेरो, दंगे करो? दंगों की साजिश में कैसे घिर गए नेता? PFI का शाहीन बाग मॉड्यूल और कितने मोहरे? क्या कांग्रेस के श्योराज हाथ काट देंगे? कहां छिपा है PFI का आका? इन मुद्दों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने कहा, घर का बड़ा भाई जिसके सर पर बहू, बेटियों और मां की इज्जत बचाने की जिम्मेदारी होती है तो ऐसे बयान उस समय इमोशन में निकल ही जाते हैं. उस वीडियो पर कोई डिबेट क्यों नहीं की गई जिसमें बीजेपी के वो नेता बयान दे रहे थे कि घर के बाहर निकलो बाहर कौन आए हैं. बलात्कार पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़िता से मिलने जा रहे थे तो उन्हें रोका क्यों गया. बीजेपी नेता पीड़िता या उसकी मां से क्यों नहीं मिलने गए. #शाहीनबाग_की_हार #DeshKiBahas