दंगा भड़काने संबंधी बयान पर कांग्रेस नेता श्यौराज जीवन पर मुकदमा, स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो वायरल

2020-10-07 1

एक स्टिंग ऑपरेशन में हाथरस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मामले का राजनीतिकरण कर के हाथरस को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में दंगे भड़काने की साजिश थी, ऐसा पता चला है। इस स्टिंग में कॉन्ग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्योराज जीवन दंगे की साजिश रचते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इससे हाथरस केस में नया एंगल आने की सम्भावना है।


इस वीडियो में कॉन्ग्रेस नेता श्योराज जीवन वाल्मीकि कहते दिख रहे हैं, “दंगा तो कोई भी रोक नहीं पाएगा, जो स्थिति बनती जा रही है। वाल्मीकि समाज ही मार्शल कौम है। हमलोगों को आप गाँव में मार सकते हैं। बहुत काट दिए जाएँगे, बहुत मार दिए जाएँगे। शहर में हमलोग अच्छी-खासी तादाद में हैं। तैयारी पूरी है। इसके लिए हम पूरे तरीके से लगे हुए हैं।” बताया जा रहा है कि उक्त नेता कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का करीबी है।


बयानबाजी करने वाले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्यौराज जीवन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाथरस में मुकदमा दर्ज होने के बाद उनके खिलाफ बुधवार को गांधी पार्क थाने में भी दंगा भड़काने वाले बयान पर मुकदमा दर्ज हुआ है। ये बयान उन्होंने एक टीवी चैनल के ङ्क्षस्टग में दिया था। जीवन के अलावा दो अन्य सफाई कर्मचारी नेताओं पर भी रिपोर्ट दर्ज हुई है। वहीं, श्यौराज जीवन ने इसे साजिश करार दिया है। 


भारतीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष विवेक चौहान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रिपोर्ट में कहा है कि सात अक्टूबर को समाचार चैनलों पर शीशियापाड़ा निवासी कांग्रेस नेता श्यौराज जीवन का एक स्‍टिंग वीडियो चलाया जा रहा था। इसमें जीवन हाथरस के गांव बूलगढ़ी की घटना के बारे में कह रहे हैं कि 'यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है। पांच-छह लाख रुपये के एवज में शहर में दंगा भड़काने की भी बात कही है।' इस बयान से समाज में आक्रोश फैल रहा है। अंदेशा है कि श्यौराज जीवन व उनके साथी नगर सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी व सफाई कर्मचारी नेता सुनील टुंडा अलीगढ़ शहर में दंगा फैलाने का षड्यंत्र रच सकते हैं। गांधीपार्क थाने के प्रभारी मणिकांत शर्मा ने बताया कि भड़काऊ बयान देकर दंगा भड़काने, साजिश रचने व धमकाने की धारा में तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। 


 
 


 


 

Videos similaires