कांधला भाजपा के ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को शिकायत करते हुए बताया कि कस्बे के कैराना रोड स्थित देशी शराब व बीयर के ठेकों पर नकली शराब बेचने के साथ हीं उपभोक्ताओं से ओवर रेट लिए जा रहे है। ओवर रेट नहीं देने पर उपभोक्ताओं के साथ मारपीट की जाती है। भाजपा के ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अंकित चौहान खंद्रावली ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को शिकायत करते हुए बताया कि कस्बे के कैराना रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी के निकट पंकज कुमार के नाम से बीयर व हरीश चंद्र कर्णवाल के नाम से देशी शराब का ठेका है। आरोप है कि पूर्व में दोनों ठेकों पर गुलबीर मलिक उर्फ रोमी एजेंट के रूप में कार्य करता था। रोमी को नकली शराब बेचने के आरोप में पोंटी चड्डा ग्रुप के जीएम के द्वारा पकड़ लिया गया था। जांच में रोमी पर नकली शराब बेचना का आरोप भी सिद्ध हो गया था। जिसके चलते रोमी को ब्लेक लिस्ट कर दिया गया था। आरोप है कि रोमी ने विभाग के अधिकारियों से सेटिंग कर रोमी मलिक के नाम से आईडी बनवाकर फिर से नौकरी करनी शुरू कर दी है। आरोप है कि रोमी मलिक ने अपने स्थान पर दोनों ठेकों पर एक अन्य युवक को रख रखा है।