शामली। कांधला पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध 24 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का व 30 पव्वे देशी शराब ट्विन टावर मार्का बरामद किए गए। कांधला पुलिस ने बुधवार को चैकिंग के दौरान सूचना पर अलग-अलग कार्यवाहियों में अवैध 24 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का व 30 पव्वे देशी शराब ट्विन टावर मार्का के साथ दो अभियक्तों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए तस्करों ने अपने नाम प्रकाश पुत्र पांचाल निवासी मौहल्ला गुजरान कस्बा गंगेरू व पुष्पेन्द्र पुत्र ब्रह्मपाल निवासी मौहल्ला रायजादगान, कांधला बताया है। पुलिस ने आरोपियां को जेल भेज दिया।