जयंत चौधरी के समर्थन में उतरी खाप पंचायत ने कही यह बात
#jayant chaudhary #samarthan #khap panchayat
जनपद मुजफ्फरनगर में 8 अक्टूबर को होने वाली राष्ट्रीय लोकदल की लोकतंत्र बचाओ महापंचायत सर्वदलीय महापंचायत में तब्दील होती दिखाई दे रही है जिसमें सपा कोंग्रेस के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन ने पहले ही केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल और हाथरस में राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी पर वह लाठीचार्ज के विरोध में सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर करती थी जिसमें पहले से ही निर्धारित राष्ट्रीय लोकदल की महापंचायत को उस समय बड़ा रूप मिल गया जब जयंत चौधरी ने हाथरस की घटना के बाद ट्वीट कर सरकार को मुजफ्फरनगर में मिलने की चेतावनी दी थी इसी कड़ी में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन की राजधानी कहे जाने का वाले कस्बा सिसौली में बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत के आवास पर खाप के चौधरियों की आकस्मिक बैठक आयोजित की गयीं। बैठक में हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज की भर्त्सना की गयीं। सभी चौधरियों ने एक मत होकर कहा कि मान सम्मान से कोई समझौता नही किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार गलतफहमी में न रहे लाठीचार्ज से जनता की आवाज को दबाया नही जा सकता। जनता की ताकत के सामने सरकारे धूल की तरह आंधी में उड़ जाएगी। चौ चरण सिंह जी के परिवार के सम्मान में कुछ खाप चौधरी कुछ भी करने को तैयार है। चौ नरेश टिकैत जी ने कहा कि लोग अनर्गल बाते न करे हमारा भाईचारा मजबूत है। जब भी एक दूसरे को जरूरत पड़ी तो हमेशा खड़े है। पंकज मलिक के प्रकरण में भी सरकार को मुंह की खानी पड़ी थी। सरकार को वहम नही पालना चाहिए।