11 सूत्री मांगों को लेकर किसान यूनियन धरने पर बैठे

2020-10-07 0

11 सूत्री मांगों को लेकर किसान यूनियन धरने पर बैठे। किसान यूनियन कार्यकर्ताओं का तहसील परिसर में चल रहा है धरना। बिजली, सड़क, किसान उत्पीड़न आवारा पशुओं व कई मुद्दों को लेकर धरने पर बैठे हैं किसान। धरने के बाद राष्ट्रपति के लिये एसडीएम को सौंपेंगे ज्ञापन। समय से मांगे पूरी ना हुई तो किसान यूनियन कार्यकर्ता करेंगे चक्का जाम। रसूलाबाद तहसील परिसर में चल रहा है धरना। 

Videos similaires