V Vaidyanathan: Bank CEO ने ऐसे दिया गुरु को सम्मान, टीचर ने सालों पहले की थी मदद। वनइंडिया हिंदी

2020-10-07 68

Gratitude and goodwill go a long way and the gesture by the CEO of a bank towards his teacher who helped him during difficult times is proof of that. IDFC First bank MD and CEO V Vaidyanathan gifted his former math teacher one lakh equity shares worth around Rs 30 lakh held by him as a token of thanks for lending him money to travel for an interview in his early years.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथन ने एक बार फिर अनूठा काम किया है। वैद्यनाथन ने सालों बाद अपने मैथ्स के टीचर, गुरदयाल स्‍वरूप सैनी को 30 लाख रुपये के शेयर तोहफे में दिए हैं। क्‍योंकि जब कोई नहीं था, जब सैनी ने उनकी मदद की थी। वैद्यनाथन को एक इंटरव्‍यू के लिए जाना था मगर जेब में पैसे नहीं थे। सैनी ने मदद की जिसे वे आज तक नहीं भूले। जब वे इस मुकाम पर हैं तो वैद्यनाथन ने अपने टीचर का खास अंदाज में शुक्रिया अदा करने का फैसला किया।

#vvaidyanathan #GurdialSaini #IDFCBankshares