इटावा जनपद में एक शख्स के द्वारा कचहरी परिसर में भूख हड़ताल करने का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यक्ति अकेला कचहरी में भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है। वही पीड़ित ने बताया कि दबंगों ने उसकी जमीन का फर्जी बैनामा कर लिया है, जिसको लेकर उसने अधिकारियों के चक्कर काटे लेकिन कोई मदद नहीं हुई। भूख हड़ताल के मामले में जैसी ही अधिकारियों को जानकारी हुई वैसे ही सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और व्यक्ति से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की।