इटावा जनपद में उत्तर प्रदेश पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारी और अधिकारी धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि सरकार के द्वारा बिजली को निजी करण किया जा रहा है और इसी निजीकरण को लेकर हमारा विरोध प्रदर्शन जारी है। आज से 24 घंटे विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं सरकार जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी। हम लोग विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। वहीं अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन के द्वारा बिजली विभाग के कार्यालय पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है। वहीं प्राइवेट संविदा कर्मी और अन्य विभाग के अधिकारी विद्युत सप्लाई को जारी किए हुए हैं।