Disha Patani का Yellow Bikni में Hot अवतार देख,आपका मुँह रह जाएगा खुला का खुला । Boldsky

2020-10-07 14

Disha Patni, who is seen in Salman Khan's film Radhe Your Most Wanted Bhai, is doing something that makes headlines. A few hours ago Disha shared a photo on her Instagram. However, he has not written any caption by sharing the photo. In this photo, Disha is seen in a yellow color bikini and open hair. Seeing them in this condition, people are commenting fiercely on social media. Some even suggested the direction to wear full clothes. By the way, let me tell you that Disha is in a relationship with Tiger Shroff these days but neither of them has stamped this relationship yet.

सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेंड भाई में नजर आने वाली दिशा पाटनी ऐसा कुछ कर ही जाती है कि सुर्खियों में आ जाती है। कुछ घंटे पहले दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। हालांकि, उन्होंने फोटो शेयर कर कोई कैप्शन नहीं लिखा है। इस फोटो में दिशा येलो कलर की बिकिनी और खुले बालों में नजर आ रही है। उनको इस हालत में देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने तो दिशा पूरे कपड़े पहनने तक की सलाह दे डाली। वैसे, आपको बता दें कि दिशा इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन दोनों में से किसी ने भी अभी तक इस रिश्ते पर मोहर नहीं लगाई है।

#DishaPatani

Free Traffic Exchange