The Mumbai Police today warned the media against "chasing celebrities and others" and "endangering lives" minutes after actor Rhea Chakraborty was granted bail by the Bombay High Court. The 28-year-old actor is set to walk out of jail, nearly a month after she was arrested in a drugs case linked to the investigations into actor Sushant Singh Rajput's death.
बॉलीवुड अदाकारा रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने ड्रग मामले में जमानत दे दी है। रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने 8 सितम्बर के दिन गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से उनकी 2 जमानत याचिकाएं निचली अदालत ने ठुकरा दी थीं। इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर करके जमानत की गुजारिश की थी। बॉलीवुड ड्रग केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज यानी बुधवार को रिया चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को जमानत दे दी है, लेकिन शौविक चक्रवर्ती और अब्दुल बासित परिवार की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। इन सभी को कुछ और दिन जेल में ही बिताने होंगे। वहीं अब मुंबई पुलिस ने मीडिया को सख्त हिदायत दी है ।
#India #SushantSinghRajput #RheaChakraborty #Mumbai #ShowikChakraborty