सांवेर के प्रत्याशी प्रेमचंद जी गुड्डू के पैसों को लेकर भाजपा के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने लगाया आरोप। आकाश विजयवर्गीय का कहना है कि प्रेमचंद गुड्डू इन कामों के लिए जाने भी जाते हैं, ना कोई चाल चरित्र चेहरा और वह पैसों से वोट खरीदने का प्रयास करते हैं। आकाश विजवर्गीय का कहना है कि मैं दौरे पर गया, तो वहां के लोगों को कहना है कि हम काम लेकर प्रेमचंद गुड्डू करने जाते हैं तो मैंने तो पैसों में खरीदा है चुनाव को। उन्होंने प्रेमचंद गुड्डू के चरित्र पर भी लगाया इल्जाम।