पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार

2020-10-07 8

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार
#lockdown #police #mamla #badi safalta
लूूूट की घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के वांछित/वारण्टी/फरार शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग, रात्रि गश्त में थे । तभी पुलिस मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि बैजापुर रेलवे क्रासिंग के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाले वही लोग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है । पुलिस को मुखबिर ने यह भी बताया कि लुटेरे प्रतापगंज बाजार स्थित बालमपुर मोड के पास मौजूद है ,यदि जल्दी किया जाए तो इन्हे पकडा जा सकता है । मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करते हुए कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों को अवैध देशी तमंचा 12 बोर के साथ 02 जिंदा कारतूस, 02 मोटरसाइकिल, 01 मोबाइल फोन व 6500 रु0 नकद के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में 3 दिन पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0- 514/20 धारा 392 भा0द0वि0 व बरामदगी के आधार पर धारा 411 भा0द0वि0 के बढोत्तरी की गई । लुटेरों के कब्जे से बरामद अवैध देशी तमंचा के सम्बन्ध मु0अ0सं0- 518/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो0 शहजाद उर्फ सलमान पुत्र रहीम अहमद पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया ।

Videos similaires