महिलाएं मेरे बयान को अभद्र टिप्पड़ी मानती हैं - रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, भाजपा नेता

2020-10-07 2

महिलाएं मेरे बयान को अभद्र टिप्पड़ी मानती हैं - रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, भाजपा नेता
#lockdown #bhajpa neta #bayan #tippani #mahilayein
बयान बहादुर के नाम से जाने जाने वाले भाजपा नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने हाथरस काण्ड पर टिप्पड़ी करके चर्चा में तो आ ही गए थे और आज उन्होंने अपने बयान की सफाई देते हुए एक और टिप्पड़ी देते हुए उन महिलाओ को भी चेतावनी देते हुए कहा कि समाज अगर न जागा तो जो महिलाएं मेरे बयान को अभद्र टिप्पड़ी मानती है वह सुरक्षित नहीं बचेंगी क्योंकि उन्हें सुरक्षा समाज पहले देता पुलिस बाद में | अपने पूर्व बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने सभी महिलाओं के लिए यह बात मैंने इस तरह की लड़कियां जैसा हाथरस में हुआ उन लड़कियों के बारे में कहा कि इनको गन्ने का खेत , अरहर का खेत ,मक्के का खेत और बाजरे का खेत ही मिलता है |

Videos similaires