मेरठ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने आम ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े लोगों को भी सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसी ही एक कहानी मेरठ जिले के रहने वाले नेशनल तीरंदाज नीरज चौहान और बॉक्सर सुनील चौहान की है। दरअसल, नेशनल खिलाड़ियों के पिता की कोरोना काल में नौकरी चल गई, जिसके चलते दोनों भाइयों सब्जी का ठेला लगाने को मजबूर हो गए। पिता के साथ दोनों खिलाड़ियों को सब्जे बेचता देख एडवोकेट रामकुमार गुप्ता ने दोनों खिलाड़ियों की 11 हजार रुपए की आर्थिक मदद की थी। इतना ही नहीं, दोनों खिलाड़ियों की कहानी बताते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए लोगों से इन खिलाड़ियों की मदद की गुहार भी लगाई थी।