कभी एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी थी, आज कोरोना हॉट स्पॉट बना मानसरोवर

2020-10-07 8

जयपुर। कभी एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी रहा मानसरोवर आज कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका है। जयपुर में सबसे ज्यादा मरीज यहीं से मिल रहे हैं। इन दिनों सांगानेर और मानसरोवर दो ऐसे इलाके हैं, जिसने राजधानी में कोरोना संक्रमण को बढ़ाया है। इन इलाकों से हर दिन 50 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। जबकि बाकी इलाकों में इतने मरीज नहीं हैं।
कोरोना महामारी की शुरुआत में पुराना शहर हॉट स्पॉट था, जहां रामगंज, शास्त्री नगर, घाटगेट ने हर दिन संक्रमण की दर बढ़ाई थी। अब मानसरोवर के साथ सांगानेर और झोटवाड़ा इलाके ने शहर में संक्रमण दर बढ़ाई है। इतनी कि हर दिन जयपुर में रिकॉर्ड मरीज दर्ज हो रहे हैं। एक दिन पहले मंगलवार को ही अकेले जयपुर से 469 नए कोरोना संक्रमित दर्ज हुए। हर दिन के आंकड़ों में राजधानी जयपुर राजस्थान में अव्वल है। इसके बाद भी यहां पर इलाकों को सील करने या ज्यादा संक्रमित कोलोनियों में लॉकडाउन जैसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि बिना केंद्र सरकार से अनुमति के लॉकडाउन नहीं किया जा सकता, लेकिन हालात चिंताजनक हैं तो केंद्र से अनुमति तो ली ही जा सकती है। फिलहाल मानसरोवर समेत शहर के इन तीन इलाकों के लोग घरों में बंद हैं। क्योंकि संक्रमण ने कॉलोनी की अधिकतर गलियों को अपनी चपेट में ले लिया है।

अगस्त से ही आगे
मानसरोवर की बात करें तो अगस्त से यहां लगातार ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। हालांकि सितंबर महीने की शुरुआत यानी एक और दो सितंबर को यहां एक भी मरीज नहीं मिला तो समझा गया कि यहां आंकड़े स्थिर हो रहे हैं, लेकिन 3 सितंबर को ही यहां 54 मरीज मिले थे। हालांकि सितंबर के पहले सप्ताह में झोटवाड़ा सबसे आगे था जहां कई बार 60 से 65 मरीज मिले। वहीं इसके बाद से मानसरोवर और सांगानेर लगातार आगे हैं।

सितंबर के पहले सप्ताह यह रहा हाल
जयपुर के इस इलाके में 3 सितंबर को 54 तो सांगानेर में 53, 4 को मानसरोवर में 28 तो सांगानेर में 45, 5 सितंबर को मानसरोवर में 51 तो सांगानेर में 32, 6 सितंबर को मानसरोवर में 77 तो सांगानेर में 59 और 7 सितंबर को मानसरोवर में 68 और सांगानेर में 50 नए कोरोना मरीज मिले। यह सिलसिला इस पूरे महीने चला और 29 सितंबर को मानसरोवर में अब तक के सबसे ज्यादा 96 मरीज दर्ज किए गए।

अक्टूबर में भी नहीं सुधरे हाल
डेढ़ माह बाद भी मानसरोवर और सांगानेर में कोरोना संक्रमण का हाल सुधरा नहीं है। यहां से शहर के सबसे ज्यादा मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। इस महीने की बात करें तो 1 अक्टूबर को मानसरोवर 42, सांगानेर 56 नए मरीज मिले। दो अक्टूबर को मानसरोवर 92 तो सांगानेर 69 मरीज मिलने से सुर्खियों में रहे। वहीं 3 अक्टूबर को मानसरोवर और सांगानेर दोनों इलाकों से 48 कोरोना पॉजिटिव मिले। चार अक्टूबर की बात करें तो मानसरोवर से 45 तो सांगानेर से 28 मरीज दर्ज हुए। पांच अक्टूबर को मानसरोवर से 68 तो सांगानेर 75 संक्रमित मिले और 6 अक्टूबर को मानसरोवर से सबसे ज्यादा 85 तो सांगानेर से 77 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई।

राज्य आज हो सकता है डेढ़ लाख पार
राजस्थान में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 48 हजार 316 हो चुकी है। हर दिन दो हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव यहां मिल रहे हैं। इस संख्या के मुताबिक आज शाम तक राज्य संक्रमितों में डेढ़ लाख की संख्या पार कर लेगा। अभी राज्य में एक्टिव केस भी चरम पर है। एक्टिव केस बढ़कर 21294 हो चुके हैं। वहीं अब तक 1574 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं।

Videos similaires