प्रधानमंत्री के निर्देश पर आज राज्यसभा सांसद नीरज शेखर गाजीपुर पहुचे। जहां पर मीडिया से मुखातिब हुए और किसान बिल को मीडिया के माध्यम से किसान बिल को किसानों के बीच सही तरीके से रखने की अपील की। उसके बाद सांसद नीरज शेखर जिले सैदपुर तहसील के रामलीला मैदान में आयोजित किसान चौपाल में शिरकत किया। इस दौरान किसान बिल को किसानों के बीच रखा। इस दौरान नीरज शेखर ने कहा कि जो लोग किसान बिल का विरोध कर रहे है उनको शायद इस बिल के बारे में कुछ पता ही नहीं है। वही विपक्ष के सांसदों पर हमला करते हुए कहा कि सदन में बिल पेश किया गया। उसके बारे में बताया गया। लेकिन मुझे लगता है कि कुछ सांसद बिल को पढ़े ही नही और विरोध कर रहे है। इस बिल में बिचौलियों को दूर कर दिया गया है। जिसकी वजह से अब किसान देश के किसी भी प्रदेश में उनकी फसल का उचित मूल्य मिले तो वो बेच सके। क्या अगर किसानो को इस तरह की सुविधा दिया जाना ठीक नही है। आखिर इस बिल का विरोध क्यों कर रहे है।
बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा पिछले दिनों संसद में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए तीन बिल लाए गए थे। जिसका विरोधी दलों ने जमकर संसद के अंदर ही हंगामा किया था। यहां तक की तोड़फोड़ भी किए थे। इसी किसान बील को आम जनता तक सही तरीके से पहुंचाने के क्रम में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के द्वारा आज से कृषि यंत्र पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ गाजीपुर के सैदपुर से शुभारंभ किया । कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डॉ विजय यादव ने ट्रैक्टर का पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान किसान चौपाल कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बिल के बारे में बारीकीयों से किसानों के बीच बातया गया। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए 100 लोगों की ही कर्यक्रम में बुलाया गया था। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बीजेपी से राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने बताया कि विपक्षी दल के नेता ना जाने किस बात को लेकर किसान बिल का विरोध कर रहे हैं । क्योंकि यह बिल किसानों के हित में है इस बिल के आ जाने से उत्तर प्रदेश के किसान अब हरियाणा ही नहीं किसी भी प्रदेश में अपनी उपज को अधिक से अधिक मूल्य पर बेच सकता है। हालांकि इस दौरान मंच से बोलते हुए नीरज शेखर ने कह डाला की इस विधेयक को अधिकतर सांसदों ने पढ़ा ही नहीं । जब पढ़ा ही नहीं तो जानेंगे क्या । लेकिन जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने अपने ही बातों को घुमा फिरा कर जवाब दिया कि हमारे समझ में आता है कि कुछ सांसद बिल के बारे में कुछ जानते ही नहीं क्योंकि उन्होंने इस बिल के बारे में कुछ पढ़ा ही नहीं है।
वहीं इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री विजय यादव ने कहा कि यह हम लोगों की संस्कृति है जो भी कृषि यंत्र होता है उसका पूजन करके ही आगे कृषि का कार्य होता है। लेकिन देखा जा रहा है कुछ लोग कृषि यंत्रों को जला रहे हैं जो गलत है ऐसा नहीं होना चाहिए।