हंगामे के बीच लगभग डेढ़ करोड़ का बजट हुआ पास

2020-10-07 17

बाँदा के जसपुरा विकास खण्ड के अंतिम क्षेत्र पंचायत की बैठक कोरोना काल के बीच संपन्न हुई । इस बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खण्ड विकास अधिकारी पर मनमानी करने और अपने पछ को अनसुनी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा । वही हंगामे के बीच लगभग डेढ़ करोड़ रुपये ब्लाक क्षेत्र में साफ़ एवं स्वच्छता में खर्च किये जाने की भी घोषणा हुई । बैठक की अध्यछता करते हुए जहाँ तिंदवारी विधायक ने आरोपों की जाँच करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया तो वही खण्ड विकास अधिकारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया ।
बाँदा के जसपुरा विकासखंड के पंचायत सदस्यों की बैठक हंगामेदार रही । क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी अमित कुमार यादव पर गंभीर आरोप लगाए वही डीसी मनरेगा के अपने अधीनस्थ कर्मचारी का पक्ष लेते हुए प्रधानों की बात को अनसुनी कर देते हैं । हालांकि तिंदवारी क्षेत्रीय विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने प्रधानों को आश्वस्त किया की संबंधित अधिकारी के ऊपर कार्यवाही की जाएगी । वही हंगामे के बीच में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए ब्लॉक क्षेत्र में साफ एवं स्वच्छता में खर्च किए जाने की भी चर्चा हुई ।हालांकि ब्लॉक सभागार के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की खूब उड़ाई गई धज्जियां जिम्मेदार एवं जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खूब उड़ाई गई । इस बैठक के दौरान तिंदवारी विधायक बृजेश कुमार प्रजापति, डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी अमित कुमार यादव, ब्लाक प्रमुख जगतवीर सिंह सहित सभी ग्राम प्रधान क्षेत्र के लगभग क्षेत्र पंचायत, सभी सदस्य एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे है । वही खण्ड विकास अधिकारी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया ।

Free Traffic Exchange

Videos similaires