अरी रोड जर्जर, बड़े हादसे को न्यौता दे रहा मार्ग, गड्ढों में सड़क ढूंढ रहे राहगीर

2020-10-06 4

सिवनी से अरी कटंगी मार्ग में रोड पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए है, जिसको लेकर ग्रामवासियों ने लगातार सड़क मरम्मत की शिकायत शासन प्रशासन से विभिन्न माध्यमों से की है। आए दिन रोड पर चलते हुए इन गड्ढों के कारण हादसे हो रहे है। पिछले दिन ही अरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 8 मामले सड़क हादसों के आए। पूर्व में भी ख़राब सड़क के चलते ग्राम तिघरा में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए सड़क यातायात 4 घंटे बाधित किया। अतिरिक्त पुलिस बल आने पर ग्रामीणों को समझाते हुए यातायात पुनः प्रारंभ किया गया। इस सड़क पर यह पहली घटना नहीं थी ऐसी सड़क दुर्घटनाएं इस सड़क पर आए दिन होते रहती है। बता दे की अरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक ना होने के कारण मरीजों को जिला अस्पताल ही ले जाना पड़ता है। उस पर यह सड़क खराब है जो दोहरी दुर्घटना को आमंत्रण देती है। इस मामले पर संबंधित अधिकारियों द्वारा चुप्पी साध ली गई है। और कभी चुप्पी टूटती है तो झूठे आश्वासन और कुछ नहीं। 

Videos similaires