मंदसौर। उप चुनाव में महिला मतदाताओ का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सुवासरा में किशोरी बालिकाओं द्वारा हाथों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से सभी महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रमो के माध्यम से महिलाओं से मतदान करने एवं अन्य महिला मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कर मतदान कराने की अपील की जा रही है। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन कलाकारों द्वारा किये जा रहे है। नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व बारे में बताना। कलामंडलियों द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित गीतो की प्रस्तुती देकर महिलाओ को मतदान के प्रति जागरूक करना। ईव्हीएम एवं वीवीपेट का प्रदर्शन महिला मतदाताओं के समक्ष में कर उन्हें मतदान की प्रक्रिया के बारे में बताया गया तथा उनसे डमी मतदान भी करवाया गया।