भरथना में दबंग बस चालकों की वजह से ऑटो चालक हुए परेशान, DM को दिया शिकायत पत्र

2020-10-06 0

भरथना में दबंग बस चालकों की वजह से ऑटो चालक हुए परेशान, DM को दिया शिकायत पत्र। ऑटो चालकों ने बताया है कि वह बकेवर लखना ताका कुदरकोट भवन आदि की सवारियों को ले जाते हैं तो बस चालक उनके साथ आए दिन मारपीट करते हैं। जिसकी वजह से वह काफी परेशान हैं। ऑटो चालकों ने इकट्ठा होकर आज तहसील दिवस के मौके पर इटावा के जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने सहायता की मांग की है। 

Videos similaires