भाजपा ने किसान संशोधन बिल का विरोध करने वाले कांग्रेसियों को दिया करारा जवाब
#bhajpa party #kishan bill #congress ko jawab #karyakarta
फर्रुखाबाद में भारतीय जनता पार्टी ने किसान संशोधन बिल का विरोध करने वाले कांग्रेसियों को करारा जबाव देते हुए कृषि यंत्र पूजन करके किसानों को सम्मानित किया। आज सातनपुर मंडी में सांसद, विधायक व वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कृषि यंत्र पूजे गये और किसानों को सम्मानित किया गया। सांसद ने कहा कि कृषि यंत्रों को जलाकर कांग्रेस ने किसानों को अपमानित करने का काम किया है। वे बोले कि कांग्रेस ने किसान को आजादी के इतने वर्षों तक सिवाय अपमान के अलावा दिया ही क्या है? वर्षों तक उत्पीड़न सहकर जीने वाला किसान अब भाजपा की सरकार में खुशहाल होगा। यह सोचकर ही कांग्रेसी तिलमिला रहे हैं।