पुलिस के हत्थे चढ़ा अपहरणकर्ता, पीड़ित परिवार के यहां है आना जाना

2020-10-06 4

थाना सदर बाजार क्षेत्र के औरंगाबाद से शनिवार को फिरौती के लिए अगवा किए गए 11 वर्षीय बालक का शव रविवार शाम को पुलिस ने जवाहर बाद स्थित झाड़ियों से बरामद किया है। पुलिस ने बच्चे का अपहरण करने और बाद में उसकी हत्या करने के आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को थाना क्षेत्र के औरंगाबाद स्थित माली मोहल्ले से कैलाशी के 11 वर्षीय बेटे रूपेश का शनिवार दोपहर को अपहरण हो गया था। रविवार की सुबह अपहरणकर्ताओं ने फोन पर बच्चे को छोड़ने के एवज में परिजनों से 5 लाख की फिरौती की मांग की थी। मामले की जानकारी होने पर पुलिस की 5 टीमें मामले की जांच में जुट गई। मामले में पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोस में रहने वाले पिल्लू उर्फ लोकेश मूल निवासी गंगाधर भदाया थाना फरह जनपद मथुरा को गिरफ्तार कर कडाई से पूछताछ की तो उसने घटना का इकबाल करते हुए बच्चे की हत्या कर उसे जवाहर बाग के पीछे झाडियो में दबा देना बताया । अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार शाम को मृत बालक के शव को बरामद कर लिया। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि आरोपी लोकेश उर्फ पिल्लू पीड़ित परिवार का करीबी है और उसका पीड़ित परिवार के घर आना जाना था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि बच्चे का अपहरण कर शनिवार शाम को ही उसकी हत्या कर दी थी।

Videos similaires