5 साल से साफ पीने के पानी के लिए परेशान हैं रहवासी, घेरा निगम का कार्यालय, किया हंगामा

2020-10-06 27

आर्थिक राजधानी इंदौर में एक तरफ अमृत योजना के तहत नगर निगम लोगों को पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने का दावा कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ शहर के कई हिस्सों में अब भी लोग पीने के साफ पानी के अभाव में परेशानी उठा रहे है। पीने के पानी में ड्रेनेज का पानी मिला होने की समस्या से शहरवासी परेशान है। आज वार्ड क्रमांक 47 के रहवासियों ने गंदे पानी की समस्या को लेकर निगम के जोन कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। दरअसल वार्ड क्रमांक 47 पंचम की फेल के रहवासियों का कहना है कि बीते 5 वर्षों से क्षेत्र के रहवासी गंदे पानी की समस्या से परेशान है। कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को सूचना देने के बावजूद अब तक समस्या का समाधान नहीं मिल पाया है। अधिकारियों को भी इस मामले में कई बार शिकायत की गई है लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, समस्या का निराकरण नहीं मिल पाता। ऐसे में आज क्षेत्र के रहवासी बड़ी संख्या में नगर निगम के वार्ड कार्यालय पर पहुंचे और अपनी समस्या के संदर्भ में प्रदर्शन किया। जिम्मेदारों की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर करते हुए रहवासियों ने जमकर नारेबाजी कर अपना आक्रोश भी दिखाया।

Videos similaires