महेवा सहकारी संघ सभागार में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन अधिकारियों ने किसानों को दी जानकारी

2020-10-06 1

स्थानीय ब्लॉक महेवा के मुख्यालय स्थित सहकारी संघ स्थित सभागार में आत्मा योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को धान, बाजरा आदि की फसलों में लगने वाले कीटो के नियंत्रण व किसानों से पराली न जलाने के लिए जागरूक किया गया। गोष्ठी में पशु चिकित्साधिकारी डॉ शरद यादव ने कहा कि पशुओं में इस समय खुरपका व मुँहपका रोग चल रहे है जिसके लिए टीकाकरण किया जा रहे पर जिन पशुओं की टैगिंग होगी उन्ही का टीकाकरण किया जायेगा व पशु बीमा जिनका है उन्हें कोई हानि होने पर लाभ भी दिया जाता है। कृषि वैज्ञानिक प्रकाश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि गेंहू ,राई व सरसों की फसल की भरपूर उपज लेने के लिए किसान भाई बीज की बुबाई से पहले उसका शोधन भी करें व बुबाई के समय खेत मे नमी न होने दे वहीँ प्रति हेक्टेयर सरसों की बुबाई 4 से 5 किलोग्राम बीज डाले। कृषि वैज्ञानिक डॉ हरीशंकर दीक्षित ने किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताया।

Videos similaires