खुडाना नहर पर मिले अधजले शव के पीएम में खुलासा, गला दबाकर की गई थी हत्या

2020-10-06 1

सहारनपुर। थाना नानौता क्षेत्र में खुडाना नहर के पास अधजला शव मिलने के प्रकरण में पीएम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा गला दबाकर की गई थी पंडित राम कुमार शर्मा की हत्या। उसके बाद शव को आरोपियों ने जलाने का किया था प्रयास। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा किया दर्ज, कई टीमों के गठन के साथ हत्या आरोपियों की तलाश में जुटी सहारनपुर पुलिस। मामले की जानकारी एसपी देहात अशोक कुमार ने दी। 

Videos similaires