India China face off: चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए LAC पर आर्मी और एयरफोर्स का संयुक्त अभ्यास

2020-10-06 2

चीन (China) से तनातनी के बीच एलएसी (LAC) पर भारतीय सेना और वायुसेना साझा युद्धाभ्यास कर रही है. इस युद्धाभ्यास में फाइटर और ट्रांसपोर्ट विमान शामिल हुए. युद्धाभ्यास का मकसद दोनों सेनाओं के बीच तालमेल बढ़ाना था. इस युद्धाभ्यास में सुखोई लड़ाकू विमान और चिनूक हेलिकॉप्टर शामिल हुए. कुछ समय पहले भी आर्मी और एयरफोर्स ने संयुक्त अभ्यास किया था.
#Indiachinafaceoff #Indiannavy #LAC #IndianArmy