Khabar Vishesh: हाथरस कांड के बहाने यूपी सुलगाने की साजिश

2020-10-06 1

हाथरस पर यूपी सरकार ने बड़ा दावा किय है. सरकार के मुताबिक हाथरस में पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मुहिम के नाम पर कुछ लोगों ने बड़ी साजिश रची थी. इस दावे के पीछे जस्टिस फॉर हाथरस नाम की बेबसाइट है. आरोप है कि इस बेवसाइट का मकसद ही यूपी में जातीय दंगे कराकर योगी और मोदी को बदनाम करना था. एंटी सीएए विरोध प्रदर्शन की तर्ज पर इस मुद्दे को फैलाने की साजिश थी.
#Hathrascase #Amnestyinternationalwebsite #Uttarpradeshnews

Videos similaires