Hathras Case: पत्रकार बनकर PFI के नुमाइंदे कर रहे थे दंगा भड़काने की साजिश

2020-10-06 10

उत्तर प्रदेश पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक PFI के एजेंटों ने पत्रकार बनकर हाथरस कांड के बहाने यूपी में जातीय हिंसा की साजिश रची थी. इस मामले में गिरफ्तार चार लोगों में अतीकुर्रहमान मुफ्फरनगर का रहने वाला है. अतीकुर्रहमान के पास दंगों के लिए फंड इकट्ठा करने की जिम्मेदारी थी और वह दिल्ली के शाहीन बाग में भी ठहरा था.
#Hathrascase #PFIfunding #CMYogi

Videos similaires