हिंडन एयरबेस पर राफेल का दम, एयरफोर्स डे के लिए जारी है रिहर्सल

2020-10-06 3

आठ अक्टूबर को एयरफोर्स डे से पहले मंगलवार को हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जा रही है। इस दौरान जमीन से आसमान तक भारतीय वायुसेना अपना पराक्रम दिखा रही है. हाल ही में वायुसेना में शामिल हुए राफेल और भारतीय तकनीक से विकसित तेजस लड़ाकू विमान रिहर्सल के दौरान आकाश में दहाड़ते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा सुखोई, मिराज, हरक्युलिस और ग्लोबमास्टर भी वायुसेना की असीम ताकत का अहसास करा रहे हैं.#Indiannavy #China #IndianAirForce

Videos similaires