4 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से नोएडा के औषधि पार्क में बनाया गया म्यूजिकल फाउंटेशन शुरू

2020-10-06 15

नोएडा के सेक्टर-91 स्थित औषधि पार्क में सोमवार से म्यूजिकल फाउंटेन, लेजर लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत हो गई। इस म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन सोमवार शाम को प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी, सांसद डॉ. महेश शर्मा व विधायक पंकज सिंह ने किया। यहां लेजर लाइट एंड साउंड शो प्रतिदिन शाम सात बजे आयोजित होगा। इस शो को देखने के लिए एक साथ 75 लोगों को अनुमति दी जाएगी। लोगों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। नोएडा प्राधिकरण ने म्यूजिकल फाउंटेन बनाने और लेजर लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था करने में चार करोड़ 45 लाख रुपए खर्च किए हैं। आयोजित कार्यक्रम में सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि इस शो का उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें विभिन्न वनस्पति औषधि के बारे में जानकारी देना है।

Videos similaires