श्मशानघाट को गोद लेकर साफ सफाई करवाकर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण

2020-10-06 3

जिला झांसी के नगर गुरसराय। नगरपालिका परिषद की उदासीनता के चलते वर्षों से बदहाल स्थिति में पड़े नगर के श्मशानघाटों की दुर्दशा को दूर करने के लिये सामज सेवी मुक्ति संस्था ने मऊ रोड स्थित श्मशानघाट को गोद लेकर साफ सफाई करवाकर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर इसे स्वार्गाश्रम बनाने का संकल्प लिया। साथ ही नगर के अन्य दो श्मशानघाटों पर भी वृक्षारोपण कर उनकी भी बदहाली भी सुधारी जाने की बात कही। मुक्ति संस्था ने मऊरोड स्थित श्मशानघाट पर वृहद वृक्षारोपण कर एक कार्यक्रम के तहत् श्मशानघाटों को सुन्दर बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वयोवृद्ध कृष्ण चन्द्र पालीवाल तथा अतिथि के रूप में पीसीसी सदस्य रमेश मौर्या उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण चन्द्र पालीवाल ने कहा कि श्मशानघाट पर मुक्ति संस्था द्वारा कराये जा रहे वृक्षारोपण का कार्य अपने आप में एक सराहनीय कदम है। हम सभी का दायित्व है कि इन वृक्षों की देखभाल कर एक सुन्दर वाटिका बनाने में नगर हर एक व्यक्ति सहयोगी बने। 

Videos similaires