ठेकेदार पर धान न खरीदने और अभद्रता करने का आरोप

2020-10-05 3

सीतापुर। सिक्ख संगठन व राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी नवनी गल्ला मंडी में किसानों से धान न खरीदे जाने की शिकायत पर वहां जाकर बात की। आरोप है कि इस दौरान एक ठेकेदार द्वारा धान न खरीदने के साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इस संबंध में संगठन के अध्यक्ष ने एसडीएम सदर से कार्रवाई की मांग की है। सिक्ख संगठन के अध्यक्ष गुरुपाल सिंह ने एसडीएम सदर को शिकायती पत्र दिया है। इसके द्वारा कहा गया है कि वह किसानों से धान खरीद न होने के संबंध में मंडी परिसर वार्ता करने गए थे। इन्होंने एक ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि उनसे जब इस संबंध में वार्ता की गई तो वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते खरीद करने से मना कर दिया। साथ ही केंद्र प्रभारी का नाम भी नहीं बताया। गुरुपाल सिंह ने बताया कि केंद्र का बैनर भी नहीं लगा था। वहां पर मौजूद एक व्यक्ति स्वयं का गेहूं बेचने के लिए आया था। वह वीडियो बना रहा था। ठेकेदार की उससे झड़प हो गई। मोबाइल छीनकर डाटा डिलिट करने का प्रयास किया। इस संबंध में कोतवाली में सूचना दी गई है। गुरुपाल ने एडीएम को सूचना देने के साथ ही कार्रवाई के लिए पत्र दिया गया है।

Videos similaires