CM Yogi का विपक्ष पर दंगा भड़काने की साजिश करने का आरोप

2020-10-05 138

हाथरस कांड को लेकर विपक्ष लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य विपक्षी दलों के नेता हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने गए। कार्यकर्ताओं के साथ लाठीचार्ज भी किया गया। कांग्रेस आज देशभर में सत्याग्रह का आंदोलन कर रही है। वहीं हाथरस को लेकर जातीय हिंसा फैलाने एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है।


मीडिया खबरों के अनुसार उत्तरप्रदेश में जातीय दंगे कराने के लिए हाथरस पीड़िता की मौत वाली रात ही एक 'जस्टिस फॉर हाथरस' नाम से एक वेबसाइट बनाई गई थी। खबरों के अनुसार वेबसाइट को इस्लामिक देशों से जमकर फंडिंग भी मिली। खबरों के अनुसार मामले की जांच सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं। इस मामले में जांच एजेंसियों के हाथ महत्वपूर्ण और चौंकाने वाले सुराग लगे हैं।


मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस मामले में रविवार की शाम को बिना किसी का नाम लिए प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की थी। योगी ने कहा कि जिसे विकास अच्‍छा नहीं लगता, वे देश और प्रदेश में भी जातीय और सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहते हैं। इस दंगे की आड़ में विकास रुकेगा।