बिजली विभाग के सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार से जनता परेशान

2020-10-05 87

बिजली विभाग के सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार से जनता परेशान
#bijli vibhag #sampurn karya #vahiskar #janta pareshan
ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया में सरकार और कर्मचारियों कि जंग में बलिया कि जानता होगी बेहाल।
विद्युत कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन मशाल जुलूस,के बाद किया सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार।
कहा जब तक बिजली विभाग का निजीकरण बंद नहीं होगा तब तक चलेगा बलिया में बिजली का कार्य बहिष्कार।
बिजली विभाग के मुख्य कार्यलय पर हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर धरने पर बैठे विद्युत कर्मचारी।
योगी, मोदी ,की सरकार मुर्दा बाद का विद्युत कर्मचारियों ने जम कर लगाया नारा।
कहा निजीकरण कंपनियां महंगे दाम में बिजली बेच कर जनता का करेंगी शोषण।
बताया हमारा कार्य बहिष्कार चल रहा है जनता को बिजली की समस्या आई तो जिले के आला अधिकारी करेंगे उपाय।
बिजली फाल्ट की समस्या में हम बिजली विभाग के लोग नहीं करेंगे कोई काम।

Videos similaires