IPL 2020: मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (प्रीव्यू)

2020-10-05 247

आईपीएल का यह मुक़ाबला मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होगा। यह मैच अबु धाबी में मंगलवार रात 7:30 बजे खेला जाएगा। आईपीएल 2020 में अभी तक मुंबई इंडियंस ने 5 मैच खेले हैं जिसमें से वह 3 जीती है और 2 हारी है, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 4 मैच खेले हैं जिसमें से वह 2 जीते हैं और 2 हारे हैं।
एक नज़र डालते हैं गोन्यूज़ इंडिया की ख़ास पेशकश 'The Cricket Show with Darain Shahidi' पर।