कांधला: हाईवे पर धरना देकर जताया हाथरस लाठीचार्ज का विरोध

2020-10-05 7

कांधला हाथरस में मृतका रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और रालोद कार्यकर्ताओं पर पुलिस के द्वारा किए लाठीचार्ज के विरोध में रालोद कार्यकर्ताओं ने कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम सीओ कैराना को ज्ञापन देकर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों और एडीएम हाथरस पर कार्रवाई की मांग की है। तीन दिन पूर्व रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस की मृतका रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने लिए गए थे, जहां पर पुलिस ने जयंत चौधरी और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था। पुलिस के द्वारा रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में रालोद कार्यकर्ताओं ने कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए रालोद के जिला उपाध्यक्ष डाक्टर विक्रांत जावला ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, गुड़ागर्दी और पूंजीपति लोगों का बोल बाला है। सतबीर पंवार ने कहा कि अब समय आ गया है कि बीजेपी के लोगों को अपने गांवों नहीं घुसने देंगे।

Videos similaires