कांधला: पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ दो बदमाश गिरफ्तार

2020-10-05 6

कांधला कस्बे के बुढ़ाना मार्ग पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल के रास्ते फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक चोरी की पिकअप गाड़ी सहित अवैध तमंचा और चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रहीं है। एसपी नित्यानंद राय के आदेश पर थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह और एसआई सुरेंद्र तेवतिया रविवार की देर शाम को कस्बे के बुढ़ाना मार्ग पर गस्त कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को हुरमंजपुर गांव जाने वाले रास्ते पर एक पिकअप गाड़ी में सवार तीन युवक दिखाई दिए। पुलिस ने अपनी गाड़ी रोकर तीनों युवकों से पूछताछ की तो तीनों युवक पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की, और बदमाशों की घेराबंदी कर दो बदमाशों को हिरासत में ले लिया, जबकि पकड़े गए बदमाशों का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों को थाने ले आई।

Videos similaires