AIIMS forensic report has completely rejected the theory of of Sushant Singh Rajput. According to this report, Sushant has committed suicide. The political rhetoric has now started on the AIIMS report in the Sushant case. Reacting to the AIIMS report, Shiv Sena leader Sanjay Raut said that in the case of Sushant, an attempt was made to tarnish the image of the Maharashtra government and the Mumbai police.
एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजूपत की हत्या की थ्योरी को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. इस रिपोर्ट के अनुसार सुशांत ने सुसाइड किया है. सुशांत केस में एम्स की रिपोर्ट पर अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने एम्स की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सुशांत के केस में महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस की इमेज को खराब करने की कोशिश की गई.
Tags- #SushantSinghCase #AIIMSReport #SanjayRaut