यहां आम आदमी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने मीडिया से वार्ता करते हुए योगी सरकार सरकार पर जमकर हमला बोला और तंज भी कसा । आम आदमी पार्टी ने कहा योगी सरकार अपने ही बनाए तिलिस्म में फंसती जा रही है । यूपी की जनता का योगी सरकार से विश्वास कम होता जा रहा है । दरअसल पहले से तय कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को प्रेस कॉन्फ्रेंस करना था । लेकिन उनको अचानक हाथरस जाना पड़ा । इसलिए उनकी जगह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे मुगलसराय पहुंचे और यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की उनकी मौजूदगी में दो पूर्व जिला पंचायत सदस्यों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली । इस दौरान दिलीप पांडे ने यूपी सरकार के इस बयान पर कि फेक आईडी बनाकर हाथरस कांड को लेकर सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे यहां एक कहावत है सावन के अंधे को हरा ही हरा दिखता है । प्रदेश की जनता को उसकी सेवा के नाम पर लोहे का लॉलीपॉप चटाने वाली योगी सरकार प्रदेश की जनता के साथ धोखा कर रही है । योगी सरकार अपने गिरेबान में झांक कर देखे उसका दामन कितना साफ है । हाथरस की घटना के बाद अगर योगी सरकार ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज के मॉनिटरिंग में हाथरस मामले की जांच कराती तो शायद यूपी की जनता का विश्वास योगी सरकार पर बढ़ जाता । योगी सरकार अपने ही बनाये तिलिस्म में रोज नए साजिशों के कारण नीचे गिर रही है । वही हाथरस कांड में आरोपियों के पक्ष में महापंचायत पर दिलीप पांडे ने कहा की ये आरोपी के लिए महापंचायत नहीं थी बल्कि सरकार द्वारा प्रायोजित महापंचायत थी । पुलिस के सामने ही आरोपियों के लिए जयकारे लगे और सरकार के लिए गाली निकली यह कैसे संभव है । वही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा आम आदमी पार्टी यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिला पंचायत के चुनाव में हाथ आजमाएगी ।