MS Dhoni-led Chennai Super Kings thumped Kings XI Punjab by ten wickets to bounce back to winning ways in IPL 2020 on Sunday. Asked to chase down a challenging target of 179 runs in Dubai, CSK openers Shane Watson and Faf du Plessis led the charge as they made a mockery of the KXIP bowling attack to help CSK register a dominant 10-wicket win.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में लगातार तीन हार से उबरते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 10 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत के साथ सीएसके प्वाइंट टेबल में नंबर छह पर पहुंच गई है वहीं पंजाब चौथी हार से सबसे नीचे आठवें स्थान पर है। इस मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए कप्तान केएल राहुल के अर्धशतक और निकोलस पूरन की धुआंधार पारी की बदौलत 178 रनों का अच्छा स्कोर बनाया था
#MSDhoni #ShaneWatson #SakshiDhoni