माधवनगर गेट के पास स्कूटी से जा रही विकलांग युवती को मोटरसाइकिल सवार ने मारी टक्कर

2020-10-05 1

माधवनगर गेट के पास स्कूटी से जा रही विकलांग युवती को मोटरसाइकिल सवार ने मारी टक्कर हुए फरार। माधवनगर गेट एरिया में मित्तल ऑफिस के सामने 11:15 बजे कटनी सिटी की ओर जा पैरो से विकलांग युवती जो की स्कूटी क्रमांक MP20-SJ-6105 से जा रही थी, जिसे पीछे से आ रहे अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार कर गिरा दिया और भाग खड़ा हुआ। गिरने से उस युवती का हाथ टूट गया। दर्द से कराह रही युवती को लोगों द्वारा हॉस्पिटल भिजवाने की व्यवस्था की का रही है। सीसीटीवी कैमरे में टक्कर मारने वाले अज्ञात मोटरसाइकिल की खोज की जा सकती है।

Videos similaires