थाना प्रभारी निरीक्षक सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी कोरोना सम्मान पत्र से सम्मानित

2020-10-05 22

कांधला। थाना प्रांगण में अल्पसंख्यक महिला विकास समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरोना काल में किए गए। सराहनीय को देखते हुए समिति के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी सहित दर्जनों पुलिसकर्मियों को कोरोना सम्मान पत्र सहित थाना प्रभारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे। बीते 22 मार्च को देशभर में कोरोना महामारी से बचने के लिए केंद्र सरकार ने देश भर में लॉकडाउन लगा दिया। लोटन के दौरान बहुत से परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था, जिसमें प्रशासन सहित समाजसेवियों ने आगे आकर गरीब लोगों की मदद भी की थी। इस दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए पुलिसकर्मी भी रात दिन अग्नि बखूबी ड्यूटी निभा रहे थे। कोरोना काल में किए गए सराहनीय कार्य को देखते हुए अल्पसंख्यक महिला विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कांधला थाना प्रांगण में कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह को सम्मान पत्र के साथ-साथ फूल माला डालकर उनका स्वागत किया एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। 

Videos similaires