आप विधायक की बड़ी लापरवाही, कोरोना संक्रमित होने के बावजूद हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे

2020-10-05 7

हाथरस मामले के बीच आप विधायक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पांच दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए विधायक कुलदीप कुमार कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस पहुंच गए। नियम के मुताबिक उन्हें होम आईलेशन पर होना चाहिए। इसके बावजूद वह हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गए। पीड़ित परिवार से मिलकर विधायक ने ढांढस बंधाया। इस बीच आप विधायक ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। ट्वीटर पर उन्होंने लिखा कि योगी राज में कानून नहीं जंगल राज चल रहा है, ये लोकतंत्र और संविधान की हत्या है। उन्होंने कहा कि योगी राज में उत्तर प्रदेश के अंदर रह रहे परिवारों में डर और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है। आपको बता दें कि 29 सितंबर को विधायक कुलदीप कुमार ने अपने पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीटर के जरिए दी थी। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडिल से छह दिन पहले लिखा था कि पिछले दो दिनों से मुझे हल्का बुखार होने की वजह से कोविड-19 का टेस्ट कराया था। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद वह होम आईसोलेट हो गए हैं। साथ ही उन्होंने मिलने वाले सभी लोगों से टेस्ट कराने की भी सलाह दी थी। 

Videos similaires