लखीमपुर खीरी:-तिकुनियां थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता चल रहे कस्बा निवासी मानसिक मंदित युवक का शव मंदिर के पास स्थित तालाब से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कस्बा निवासी रमाकांत अवस्थी ने बताया कि उनका 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र मानसिक मंदित होने के कारण उसका इलाज लखनऊ से चल रहा था। शुक्रवार को वह घर से अचानक चला गया। रविवार सुबह करीब 10 बजे उसका शव मंदिर के पास स्थित तालाब में तैरता दिखाई दिया। मामले की सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने उसकी शिनाख्त भी की। प्रभारी निरीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है