बैरक में सिपाही ने किया तमंचे से फायर, साथी सिपाही भागे

2020-10-05 1

लखीमपुर खीरी। थाना नीमगांव की पुलिस बैरक में तैनात एक सिपाही ने शुक्रवार की रात तमंचे से फायर कर दिया। इससे पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई। कई सिपाही बैरक से निकल भागे। करीब दो घंटे तक थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने घटना छुपाए रखी। एसपी को भी इसकी जानकारी नहीं दी। रविवार को मामला संज्ञान में आते ही सीओ मितौली ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।थाना नीमगांव में एक सिपाही नवंबर 2019 से तैनात है। आरोप है कि वह अन्य सिपाहियों को रौब गांठकर बेवजह परेशान करता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की देर रात बैरक में कई सिपाही मौजूद थे। आरोप है कि इसी बीच आरोपी सिपाही ने तमंचा निकालकर हवाई फायर कर दिया। गोली चलने से जहां बैरक में अफरातफरी मच गई। वहीं गोली की आवाज कैंपस में गूंजते ही आवासों में रह रहे सिपाही भी दहशत में आ गए। जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि एक सिपाही ने तमंचे फायर किया है। सिपाहियों ने मामले की जानकारी प्रभारी निरीक्षक को दी। प्रभारी निरीक्षक ने सिपाही को डांट डपट कर मामले को शांत करा दिया, आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक ने मामले को गंभ

Videos similaires