सारी कहानी फर्जी है, भाजपा का दलित विरोधी चेहरा आया सामने - कांग्रेस

2020-10-05 4

सारी कहानी फर्जी है, भाजपा का दलित विरोधी चेहरा आया सामने - कांग्रेस
#lockdown hathras kand #congress #pl puniya #bayan
हाथरस काण्ड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के आन्दोलन में सबसे आगे खड़ी दिखाई दे रही कांग्रेस पार्टी ने आज खुफिया एजेंसियों की बेबसाइट के जरिये दंगा भड़काने की साजिश के दावे के बाद आक्रामक हो गयी । बाराबंकी में अपने आवास पर आज काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रावक्ता डॉक्टर पी.एल.पुनिया सत्ताधारी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट फर्जी और हास्यास्पद है उनके अधिकारी नही मानते कि रेप हुआ इसके लिए मेडिकल जाँच का 12 दिन बाद लिया गया और पीड़ित परिवार पर तरह - तरह के आरोप लगाए गए । अब जब भाजपा बैकफुट पर पहुँच गयी है तब ऐसी कहानी गढ़ी जा रही है । इससे भाजपा का असली दलित विरोधी चेहरा सामने आ गया है ।

Videos similaires