कुदरत का करिश्मा कहें या किस्मत का खेल, दो मूँह चार हाथ दो पैर के बच्चे ने दिया जन्म

2020-10-05 79

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर के सत्यानंद हॉस्पिटल में कुदरत का करिश्मा देखनें को मिला है। जहाँ एक माँ के गर्भ से दो मूँह चार हाथ दो पैर वाले बच्चे ने जन्म दिया है, जिसको देखने के लिए हॉस्पिटल में लोगों का तांता लगा हुआ है। पिता का नाम यासीन पत्नी शाहीन बेगम उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी धुसेपुर कर माया थाना बेहटा गोकुल जिला हरदोई कल शाम को 9:00 बजे सत्यानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिसकी आज सुबह डिलीवरी हुई जिसमें दो मूँह चार हाथ दो पैर हैं। इस तरह के बच्चा पैदा होनें की बजह से सत्यानंद हॉस्पिटल में जच्चा बच्चा का इलाज फ्री में किया जा रहा है।

Videos similaires