आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर साधा निशाना

2020-10-05 4

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हाथरस मामले में बसपा सुप्रीमो पर हमला बोलते हुए कहा कि मायावती और उनकी पार्टी इस मामले में भाजपा के मुखपत्र की तरह काम रही हैं। विपक्षी दल होने के नाते उनका यह रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्हें विपक्षी नेता होने के कारण सरकार के खिलाफ मजलूमों के साथ खड़ा होना चाहिए था। इसके साथ ही सीएम योगी पर हमलावर होते हुए कहा कि उन्हें सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देकर वापस मठ लौट जाना चाहिए।
संजय सिंह भदोही म पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य आठ और मायावती पर निशाना साधा। संजय सिंह ने कहा कि सीएम और एडीजी ला एंड ऑर्डर हाथरस कांड के आरोपियों को बचाने में जुटे हुए हैं। भाजपा चिन्मयानन्द और सेंगर जैसे लोगों के साथ खड़ी थी और आज हाथरस रेप के आरोपियों को बचाने में जुटी है। इनकी विचारधारा ही यही है। आज प्रदेश के कोने कोने में बेटियों के साथ दरिंदगी हो रही है। जो बताता है कि योगी आदित्यनाथ से प्रदेश नही सम्भल रहा है इसलिए उन्हें इस्तीफा देकर अपने मठ में वापस लौट जाना चाहिए।

Videos similaires